सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गृह मंत्रालय ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 115 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ssbrectt.gov.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। 

पद
जनरल - 47
ईडब्ल्यूएस - 11
ओबीसी - 26
एससी - 21
एसटी - 10

आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी व एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान - पेय लेवल -4  25,500- 81,110 रुपये प्रति माह

योग्यता - 12वीं पास। 

उम्मीदवारों को 35 शब्द प्रति मिनट की गति से इंग्लिश टाइपिंग या 30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिन्दी टाइपिंग आनी चाहिए। 

चयन - सबसे पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी) व शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीईटी) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को स्किल टेस्ट यानी टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

आवदेन फीस 
सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के लिए - 100 रुपये
एससी, एसटी व महिला वर्ग के लिए कोई फीस नहीं।