राजस्थान बोर्ड 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे शनिवार 24 जुलाई को जारी कर दिए गए हैं। अब उम्मीदवारों को 10वीं के नतीजों का इंतजार है। जल्द ही बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी करने वाला है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक किए जा सकेंगे। नतीजे लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए अभी से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने नतीजों की घोषणा की। साइंस में 99.48 फीसदी, आर्ट्स में 99.19 फीसदी और कॉमर्स में 99.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आरबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के जरिए उनकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाएगा। बोर्ड 2014 से लेकर 2020 तक के मार्कशीट व सर्टिफिकेट विद्यार्थियों को डिजिलॉकर के जरिए उपलब्ध करवा चुका है। डिजिलॉकर का लिंक बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी दिया है जिस पर क्लिक कर आप सीधा डिजिलॉकर पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजों के बाद अब स्टूडेंट्स को 10वीं के नतीजों का इंतजार
आपके विचार
पाठको की राय