बिलासपुर । शहर के रिहायशी इलाके मंगला ग्रीन गार्डन कॉलोनी के बगल में निस्तारित तालाब जिसे फुटहा तालाब के नाम से जाना जाता है। रोजाना इस तालाब में यहां बड़ी संख्या में लोग नहाने के लिए आते हैं । रोजाना की तरह आज सुबह भी लोग यहा नहा रहे थे, वहीं तालाब के दूसरे छोर में कुछ मछुआरों द्वारा मछली पकड़ रहे थे, इसी दौरान एक मछुआरे के जाल में मछली की जगह एक मगरमच्छ का बच्चा फस गया। मगरमच्छ के बच्चे को फंसे देख मछुआरे दहशत में आ गए । जैसे ही इस खबर की सूचना आसपास के लोगों को लगी यहां मगरमच्छ के बच्चे को देखने के लिए हुजूम लग गया। स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना 112 की टीम को दी ।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर मगरमच्छ के बच्चे को पकड़कर कानन पेंडारी जू छोडऩे ले गए । अब बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचो-बीच निस्तारित तालाब में आखिर मगरमच्छ कैसे आया । हम आपको बता दें कि यह तालाब रिहायशी कॉलोनियों के बीचों बीच मे है। रोजाना यहां नहाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं, सुख दुख का काम इसी निस्तारित तालाब में किया जाता है। समय रहते अगर यह मगरमच्छ का बच्चा हाथ नहीं आता तो आने वाले समय में यहां मगरमच्छ से बड़ा खतरा हो सकता था। कोई बड़ी घटना हो सकती थी, खैर अब खतरा टल गया है, मगरमच्छ का बच्चा पकड़ में आ गए हैं। और इसे सुरक्षित कानन पेंडारी जू में सुपुर्द कर दिया हैं ।