
ग्वालियर | उपनगर ग्वालियर के मद्दी बाजार में शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर बदमाश ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ग्वालियर थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी अरविंद भदोरिया बीते रोज बाजार जा रहे थे जब वह मद्दी बाजार में पहुंचे तो धानु बेस नामक बदमाश ने उनका रास्ता रोक दिया और शराब के लिए पैसे मांगने लगा ।जब अरविंद ने शराब के लिए पैसे देने से मना किया तो धानु ने उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया और भाग गया ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेज आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।