ग्वालियर  जिले के भितरवार क्षेत्र में स्थित धूमेश्वर महादेव मंदिर पर रविवार को दर्शन करने और पिकनिक मनाने गए ग्वालियर के दो युवक सिंध नदी में बहे युवकों के शव सोमवार को मिल गए हैं पुलिस ने दोनों मृतकों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं जानकारी के अनुसार नई सड़क निवासी किशन २२  साल पुत्र राजेश होतवानु और कितांसू 23 वर्ष पुत्र कैलाश शाक्य  निवासी हुजरात पुल रविवार को अपने साथियों के साथ बाइकों से धूमेश्वर मंदिर पर दर्शन करने और पिकनिक मनाने गए थे ।दोनों युवक अपने घर पर कुछ नहीं कह गए थे इस बीच नदी में नहाने के दौरान किताशु शाक्य का पैर फिसल गया और वह नदी में बहने लगा तभी किशन  उसे बचाने नदी में कूदा और देखते ही देखते दोनों युवक नदी में बह गए ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा प्रशासन के लोग मौके पर आ गए थे और गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की थी ।लेकिन रात हो जाने के कारण तलाश रोकनी पड़ी सोमवार सुबह दोबारा से फिर ऑपरेशन चलाया गया और दोनों युवकों के शव घटनास्थल से दूर नदी किनारे पत्थरों में मिल गए ।पुलिस ने मृतकों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है