नई दिल्ली: कर्नाटक में कांग्रेस के खाते में लोकसभा की 9 सीटें डालने वाले राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राहुल को ज्यादा मजबूती से अपनी बात सामने रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के बीच जाने से पहले राहुल गांधी को थोड़ी और सख्ती के साथ अपना पक्ष रखने की जरूरत है।

सिद्धारमैया ने हालांकि कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने के लिए प्रियंका वाड्रा को पार्टी में शामिल किए जाने के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की और कहा कि किसी एक चुनाव में हार की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की लीडरशिप पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पर सवाल उठाना सही नहीं है।