नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को झारखंड में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चीन जब चाहता है तब हमारी सीमाओं का उल्लंघन करता रहा है लेकिन अब हम इसे हल्के में नहीं लेंगे। राजनाथ ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखना चाहते हैं लेकिन यदि कोई देश हमें आंख दिखाना चाहेगा तो हम उसका करारा जवाब देंगे।
पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर राजनाथ ने कहा कि उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सफेद झंडे नहीं मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि किस्तान और चीन द्वारा सीमा उल्लंघन को भारत हल्के में नहीं लेगा और इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
पाक को सफेद झंडे नहीं मुंहतोड़ जवाब दे जवान: राजनाथ
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय