मुंबई। सलमान खान ने जैसा कहा था, वैसा ही करके दिखाया है। आखिरकार उन्होंने शाहरुख खान को अपने काम से ही करारा जवाब दे ही दिया। सलमान खान की फिल्म किक ने शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस को पीछे छोड़ दिया है।

 

किक ने 226.98 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन करके चेन्‍नई एक्‍सप्रेस को पीछे छोड़ दिया। चेन्‍नई एक्सप्रेस की कुल कमाई 226.70 करोड़ रुपये है। किक से आगे अभी कृष 3 और धूम 3 है, जिसे पछाड़ना किक के लिए मुश्किल लगता है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके किक के बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन की पुष्टि की। किक अब बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है।