लखनऊ। सूबे की बड़ी औद्योगिक नगरी कानपुर में बड़े घरों के कारनामे चर्चा का विषय बने हैं। अय्याशी में बाधा बनने पर अपनी पत्नी ज्योति श्यामदासानी की हत्या के मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे पीयूष श्यामदासानी का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और बड़े बाप का अय्याश बेटा कल गिरफ्तार कर लिया गया। रतनलाल नगर में एक बड़े घर की बहू ने पति तथा परिवार के ऊपर उत्पीडऩ का आरोप जड़ा है। इस बहू का आरोप है कि परिवारवाले पूरी तरह से पश्चिमी देश की नकल कर उसको पति के दोस्तों के सामने परोस रहे हैं। सास के साथ ससुर तथा ननद भी इस कुकृत्य में शामिल हैं। महिला के इन आरोपों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर के महिला थाने में कल पहुंची एक महिला जमकर बिफर पड़ी। उसने वहां मौजूद प्रभारी से कहा कि साहब, सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ देने का वादा किया था। उसे परमेश्वर मान लिया था। लेकिन मेरा पति शैतान है। मुझे अपने दोस्तों के बीच छोड़ देता है। उनसे संबंध बनाने का दबाव डालता है, मना करने पर मारता है। सास-ससुर भी दहेज के लिए परेशान करते हैं। सास तो कहती है कि व्यापारियों के पास जाकर कुछ पैसे लेकर आओ। ससुर भी छेड़छाड़ करते हैं तो पति कहते हैं कि यह सब कारपोरेट कल्चर है। ननदें भी उसे अपने पुरुष मित्रों के साथ रात गुजराने को मजबूर करती हैं।
रतनलाल नगर निवासी पीड़िता के अनुसार उसके पिता ने तिलक नगर निवासी अभिषेक गुप्ता के साथ छह दिसंबर 2013 को शादी की थी। पहले ही दिन ससुराल वालों ने उसके साथ साठ लाख रुपये की मांग रख दी। 12 दिसंबर को पति उसे हनीमून पर सिंगापुर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ नहीं, सिंगापुर में अन्य लड़कियों के साथ रातें गुजारीं। इसके बाद लखनऊ में फ्लैट खरीदने के लिए पैसे मांगे, पति ने कहा कि पिता से रुपये लेकर आओ नहीं तो तुम्हें बर्बाद कर दूंगा। इसके बाद पति ने उसका होटल में यौन उत्पीडऩ किया। इसके बाद कानपुर लौटने पर जब ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की तो पति ने कहा कि यह सब कारपोरेट कल्चर है। सब चलता है।
युवती का आरोप है कि ससुराल में आए दिन उसके साथ ज्यादती होने लगी। पति के साथ ससुर, सास तथा ननदों ने भी इसमें सहयोग किया। सास भी उसको क्लबों में जाने को कहती थी। सास ने उसको कई बड़े लोगों के साथ संबंध बनाने को कहा। जिससे कि बिजनेस आगे बढ़े। युवती का आरोप है कि उसके घरवाले भी बड़े लोहा व्यापारी हैं, लेकिन उसके ससुराल वाले तो इतने गिरे है कि बस कुछ मत पूछिए।
शराब पिलाने का प्रयास
युवती का आरोप है कि पति ने उसको अपने दोस्तों के बीच में छोड़ दिया तथा उनसे संबंध बनाने का दबाव डाला। उसे शराब पिलाने का भी प्रयास किया गया। विरोध करने पर पति ने बुरी तरह मारा पीटा। युवती की तहरीर पर महिला थाने में पति अभिषेक गुप्ता, उसके ससुर अश्वनी गुप्ता, सास सुनीता गुप्ता, सहित ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।