
चोरी के शक में अर्द्धनग्न कर पीटा, वीडियो वायरल
एसपी मन्दसौर तीन सप्ताह में दें जवाब
मन्दसौर जिले के पिपलिया मंडी में चोरी की शंका में ग्रामीणों ने दो यवकों को पकड़ा और अर्द्धनग्न कर बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले किया। हालांकि पुलिस का कहना है कि केस दर्ज नहीं किया गया है। इधर, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के अनुसार पिपलिया विश्निया और लसुड़िया कदमाला गांव के बीच खेत पर ग्रामीणों ने बीते गुरूवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मनासा के कड़ी क्षेत्र निवासी प्रद्युम्न और अंकित को पकड़ा था। तीन साथी भागने में सफल रहे। आरोप है कि दोनों या तो चोरी की नीयत से या मोर का शिकार करने की नीयत से घूम रहे थे। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनो युवकोें की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मंदसौर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।