
पन्ना में आदिवासी बच्चे की कुपोषण से मौत
कलेक्टर पन्ना चार सप्ताह में दें जवाब
पन्ना जिले की ग्राम पंचायत पुरूषोत्तमपुर की चांदमारी बस्ती में बीते शुक्रवार को सवा दो साल के मासूम सत्यम पुत्र अब्बू आदिवासी की कुपोषण से मौत हो गई। सात दिन के भीतर इस बस्ती में तीन अन्य मासूमों की मौत हो चुकी है। बस्ती के इन चार मासूम बच्चों में से दो की मौत कुपोषण और दो बच्चो की मौत सर्दी-जुकाम से हुई है। मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पन्ना से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।