
ब्रिस्बेन: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ब्रिस्बेन में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन द्वारा जारी ट्वीट के अनुसार, मर्केल ने मुलाकात में मोदी से कहा, "हमारे संबंध मजबूत हो रहे हैं, हम आपके जर्मनी दौरे के लिए प्रतीक्षारत हैं।"
जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन का सत्र शरू होने से पहले मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ तस्वीर भी खिंचवाईं।
विदेश मंत्रालय से जारी ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के साथ भी मुलाकात की।