ब्रिस्बेन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आस्ट्रेलियाई अंदाज में स्वागत हुआ जब जी 20 सम्मेलन में यहां मध्यावकाश के दौरान कोआला भालू ने मोदी का मन मोह लिया। जी 20 सम्मेलन के इतर अधिकारी प्रधानमंत्री के पास कोआला लेकर आए जो मोदी को खूब भाया। ‘हेराल्ड सन’ ने खबर दी कि भारतीय प्रधानमंत्री के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित अन्य विश्व नेताओं को कोआला से मिलाया गया। ओबामा को आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट की उपस्थिति में कोआला को गले लगाते हुए देखा गया।