
जयपुर । देशभर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया तो वहीं शिष्यों ने अपने गुरुओं की मनुहार की वहीं राजस्थान के सीकर जिले में ऐसा वाक्या सामने आया है, जो गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार-तार करता नजर आया है गुरु पूर्णिमा पर्व पर सीकर के फतेहपुर के मारडाटू छोटी गांव में एक शिक्षक ने अपनी शिष्या के साथ कुछ ऐसा किया, जिससे गुरू और शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया.।
सीकर के मारडाटू छोटी गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक ने अपनी एक छात्रा को व्हाटसएप पर अश्लील मैसेज भेज दिए जिससे छात्रा परेशान हो गई. जिसके बाद छात्रा ने सारा घटनाक्रम अपनी बहन को बताया। कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लास देने के बहाने से ग्रामीण छात्राओं के नम्बर लिए और फिर अश्लील मैसेज भेजने का क्रम शुरू हुआ छात्रा कक्षा 10 वीं में पढती है. उससे गणित के शिक्षक सुरेश कुमार ने गंदे अश्लील वीडियो भेजे. उसके बाद डरी सहमी छात्रा ने घर वालों को बताया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण गांव के शहीद इकबाल माध्यमिक स्कूल पहुंचे, वहां इसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. जिसके बाद ग्रामीण थाने पहुंच गए ओर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।