
भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में नाबालिग के साथ दो बदमाशों द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि दोनों आरोपी बीते दो सालों में कई बार पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना चुके थे। अपनी शिकायत मे पीडीता ने पुलिस को बताया कि एक आरोपी के किसी मामले मे जेल जाने के बाद दूसरे आरोपी ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए ज्यादती करनी शुरु कर दी थी। बीते दिनो पहले बदमाश के जेल से छूटने के बाद घटना का खुलासा हुआ जिसके बाद नाबालिग ने परिजन के साथ थाने जाकर शिकायत की। पुलिस ने किशोरी की शिकयत पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अशोका गार्डन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग रूपनगर झुग्गीबस्ती में रहती है। इसी इलाके में डमपूल नाम का नकबजन रहता है। उसके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हो चुके हैं। एक ही इलाके में रहने के कारण नाबालिग की बातचीत डमपूल से होती रहती थी। आरोप है कि दो साल पहले नाबालिग किसी काम से घर के बाहर गई थी, रास्ते मे ही उसे डमपूल मिल गया। आरोपी उसे अपनी बातो मे बहलाकर नाबालिग को पास मे ही बनी एक कोठरी में लग गया ओर यहां डरा धमकाकर उसने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बना लिया। डर के कारण किशोरी ने अपने परिवार वालों को घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। किशोरी के घटना के बारे मे किसी को नही बताने पर आरोपी की हिम्मत बढ गई ओर उसने उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। बीते दिनों एक आपराधिक प्रकरण मे पुलिस ने डमपूल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डमपूल के जेल जाने के बाद इलाके के ही बदमाश प्रवृत्ति के युवक छोटू लंगड़ा ने नाबालिग के साथ ब्लेकमेलिंक करना शुरू कर दी। बदमाश ने उससे कहा कि उसे पता है, कि उसके डमपूल के साथ संबंध थे। इसके बाद बदमाश ने उसे बदनाम करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। पिछले दिनों डमपूल जेल में बाहर आया तो उसने देखा कि किशोरी छोटू के साथ घूम रही है। यह देख कर डमपूल गुस्सा गया ओर उसने मोहल्ले में कई लोगों को यह बात बात बताकर बदनाम कर दिया। जब यह बात किशोरी के परिवार वालो तक पहुची तो उन्होने नाबालिग से इसके बारे मे पूछताछ की। किशोरी ने आरोपियो की सारी करतूत परिजनों को बताई इसके बाद परिवार वाले उसे लेकर थाने पहुचे जहॉ पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।