भोपाल। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने डीआईजी बंगले के समीप निर्माणाधीन सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड स्थल का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यें व बस स्टैण्ड की योजना, बसों के खड़े होने की क्षमता, आपरेशन, स्टोर, आफिस आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और बस स्टैण्ड को सर्वसुविधायुक्त बनाने, बसों का संचालन व्यवस्थित रूप से होने आदि के कार्यें को भी समाहित कर मूर्तरूप देने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने बैरागढ़ गुलाब उद्यान के सामने स्थित दुकानों, मल्टीलेवल पार्किंग तथा बीसीएलएल डिपो स्थित वाशिंग स्टेशन आदि का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की तथा जोन कार्यालय स्थित रिक्त दुकानों का शीघ्रता से विक्रय करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शनिवार को डीआईजी बंगले के समीप निर्माणाधीन सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड स्थल का निरीक्षण किया और बस स्टैण्ड से संचालित होने वाली बसों, बसों के खड़े होने की क्षमता व बस स्टैण्ड कार्यालय, स्टोर आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान निगम आयुक्त को अवगत कराया गया कि प्रस्तावित सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड पर 100 बसें खड़ी किए जाने की व्यवस्था रहेगी जिसमें बीसीएलएल व निजी अपरेटर्स की बसे भी खड़ी हो सकेगी। बस स्टैण्ड पर एक साथ 15 बसों को विभिन्न स्थानों पर भेजने की व्यवस्था रहेगी और बेसमेंट एवं भूतलभवन में स्टोर, आफिस आदि बनाने की योजना प्रस्तावित है। श्री चौधरी ने बैरागढ स्थित बीसीएलएल के डिपो की तरह ही बस स्टैण्ड में बसों की सफाई, धुलाई, मरम्मत, खडे होने की व्यवस्था सहित सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड बनाने के लिए सभी कार्यें को समाहित कर मूर्तरूप देने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत निगम आयुक्त श्री चौधरी ने बैरागढ़ गुलाब उद्यान के फ्रंट एरिए में दुकानों का निरीक्षण किया साथ ही बैरागढ़ मल्टीलेवल पार्किंग का भी निरीक्षण किया और जोन कार्यालय भवन में स्थित दुकानों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने भूतल एवं प्रथम तल की दुकानों का विक्रय करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने बैरागढ़ विसर्जन घाट के समीप स्थित बीसीएलएल के डिपो का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी को अवगत कराया गया कि यहां आद्युनिक वाशिंग स्टेशन एवं बसों के संधारण की व्यवस्था के साथ ही डिपों में 300 बसें खड़ी किए जाने की व्यवस्था है।
डीआईजी बंगले के समीप बनेगा सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड,
आपके विचार
पाठको की राय