लंदन । स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को 6-0, 6-1 से हराकर एटीपी विश्व टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

फेडरर ने पहला सेट 24 तथा दूसरा सेट 32 मिनट में जीता। फेडरर की इंडोर कोर्ट में यह 250वीं जीत है। इसके साथ ही फेडरर का नंबर एक पर पहुंचना संभव हो सकता है। इस हार के साथ मरे का वर्ष के आखिरी टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया। चार वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब मरे जीरो के अंतर से कोई सेट हारे हैं।

दूसरी तरफ सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने राउंड रॉबिन में सभी मैच जीते हैं। इससे जोकोविच को अपनी रैंकिंग सुधारने में काफी मदद मिलेगी। इसके अलावा समूह 'बी' के जापानी खिलाड़ी केई निशिकोरी ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है।