नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल 2013 में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग के लिये मुद्गल समिति की रिपोर्ट में चार लोगों के नामों का खुलासा किया है और ऐसे में कुछ पूर्व प्रशासकों ने अपने ट्विटर पेज पर इसका समर्थन किया है।
पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने ट्वीट किया, ‘रिपोर्ट में जिनका नाम आया है उन्होंने जो कुछ किया उसके लिये उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। उदाहरण पेश किया जाना चाहिए।’ उच्चतम न्यायालय ने एन. श्रीनिवासन, उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन, राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा, क्रिकेट प्रशासक सुंदर रमन के नाम लिये जिनकी भूमिका की न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल समिति ने जांच की थी और जिसने अपनी रिपोर्ट में आईपीएल-6 प्रकरण में कुछ व्यक्तियों को उनके ‘अपराध’ के लिये ‘दोषी’ ठहराया है।
बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष किशोर रूंगटा ने कहा कि जिन लोगों के नाम रिपोर्ट में हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। रूंगटा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही दोषी ठहरा दिया जाएगा। यह तो तय है कि मयप्पन का नाम आना है। यदि मयप्पन का नाम आता है तो फिर श्रीनिवासन जिम्मेदारी से कैसे बच सकते हैं।’
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव और स्पॉट फिक्सिंग मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने कहा, ‘अदालत ने यह साफ कर दिया था कि इन लोगों को 24 नवंबर को वहां उपस्थित रहना होगा। आज तीन क्रिकेटरों के नाम लिये गये। छह और का खुलासा होना है। यह बीसीसीआई के लिये शर्मनाक है कि उसका नाम इन चीजों में घसीटा गया है।’