बिहार में 10 विधानसभा सीटों के लिए 21 अगस्त को होने वाले उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद से तालमेल करने का जद(यू) में विरोध हो रहा है। राजद के साथ पार्टी की बढ़ती नजदीकी से आहत जद(यू) विधायक दिनेश कुशवाहा ने आलाकमान को भाजपा के साथ चुनावी समझौता करने की नसीहत दी है। बुधवार को उन्होंने कहा, 'नया मित्र बनाने से अच्छा है कि हम पुराने मित्र भाजपा के साथ हो लें। जब लालू प्रसाद से ही हाथ मिलाना था तो भाजपा में क्या बुराई है? कम से कम जंगलराज फिर से थोपने का आरोप तो हम पर नहीं लगेगा। राजद के साथ दोस्ती से जदयू को भारी नुकसान होगा। नीतीश कुमार को हड़बड़ा कर कोई काम नहीं करना चाहिए।'
विधायक ने कहा- भाजपा से रिश्ता जोड़ें नीतीश
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय