बिलासपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर बेलगहना चौकी में पदस्थ अजय वारे लगातार कार्यवाही से अपराधिक तत्वों में भय का माहौल व्याप्त है ।बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत भनवाटंक स्थित मरहीमाता के मंदिर में लोग श्रद्धा से सर झुका कर अपनी मनोकामना मांगते हैं। मनोकामना पूर्ण होने के बाद उस स्थल पर पूजा अर्चना कर धन्यवाद ईश्वर को देते हैं। परंतु कुछ अपराधिक तत्वों के द्वारा लगातार इस परिसर में शराब बेचकर गंदगी की जा रही है इसकी शिकायत लगातार चौकी प्रभारी अजय वारे को मिल रही थी आज चौकी प्रभारी बेलगहना ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए मरीमाता परिसर पर पहुंच कर दो शराब विक्रेताओं को अपने गिरफ्त में लिया एक व्यक्ति से 10 लीटर और दूसरे व्यक्ति से 7 लीटर महुआ शराब जप्त किया सफीक खान पिता स्वर्गीय हिकमत उल्ला खान उम्र 37 वर्ष साकिन करवा चौकी बेलगहना दूसरा मुस्ताक कुरेशी पिता मोहम्मद कयूम कुरेशी उम्र 32 साल साकिन आमागोहन चौकी बेलगहना को धारा 34 /2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई चौकी प्रभारी बेलगहना द्वारा शराब और गांजा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।