बिलासपुर ।  प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अब कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही सरकार के विपक्ष में खड़े होते नजर आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के गांधी चौक में देखने को मिला जहां कांग्रेसी कार्यकर्ता संजय सिंघानी गांधी की वेशभूषा धारण कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा हुआ है.. विधानसभा चुनाव होने से पहले हाथ में गंगाजल लेकर प्रदेश भर में शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार अपने अधिक कार्यकाल बीत जाने के बाद भी शराबबंदी को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठा पाई है.. इसके अलावा शराब को महंगी कर राजस्व का एक प्रमुख जरिया राज्य सरकार ने इसे बना दिया है इसे लेकर अब लोगों के बीच सरकार के प्रति गुस्सा भी पनपने लगा है और इसी का कारण है कि कुछ महीने पहले बिलासपुर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम से पहले ही युवक ने गांधी की वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम के दौरान विरोध प्रदर्शन किया था इसके बाद आज एक बार फिर गांधी चौक में लगी गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठकर युवक द्वारा सरकार के शराब बेचने के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.. गांधीजी की वेशभूषा धारण कर धरने पर बैठे संजय ने बताया कि.. प्रदेश की सरकार ने सत्ता हासिल होने से पहले जो वादे किए थे वह अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं.. महिलाओं और मां बहन बेटियों से किए गए वादे को सरकार पूरा करने में नाकाम रही है.. और इस वजह से छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ धोखा देने वाली सरकार के खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है।