मैनपुरी, बेवर कस्बा निवासी एक महिला का गैर समुदाय के युवक के साथ फेरे लेते फोटो रविवार को वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों विरोध दर्ज कराया था। इस मामले में महिला के पति ने आरोपी युवक के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। सीओ भोगांव का कहना है कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला का फोटो रविवार को वायरल हुआ था। इसमें महिला अन्य समुदाय के युवक के साथ फेरे लेते नजर आ रही है। फोटो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हंगामा करने के साथ ही बस स्टैंड चौराहा के पास जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला पड़ा।
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला को थाने बुलाकर पूछताछ की गई। महिला द्वारा फोटो के संबंध में जानकारी से इनकार करते हुए पति के साथ ही रहने की बात कही गई थी। मामले में देर रात महिल के पति ने फोटो में दिखने वाले युवक पर घर में घुसकर पत्नी से छेड़छाड़, धमकी आदि की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश में दबिश दी, लेकिन घर पर ताला लटका था। सीओ अमर बहादुर का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। 
वायरल फोटो में नजर आने वाले पुरोहित रमेश यादव का शव रविवार को फांसी पर लटका मिला था। हिंदूवादी संगठन के लोगों ने इस पर भी संदेह जताया था। सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है। 
रविवार की शाम बस स्टैंड चौराहा के पास एकत्रित होकर जाम लगाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कहा है कि लोगों के एकत्र होने से चौराहा पर आवागमन प्रवाहित हुआ। इससे जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने आरक्षी सौदान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गोलू ठाकुर व तीन अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।