
मैनपुरी| बिछवां थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हन्नूखेड़ा पुल के पास तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों शातिर अपराधी हैं, ये गैंगस्टर के मामले में फरार थे। शातिरों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। बदमाशों को पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव लालपुर सथिनी निवासी ललित यादव शनिवार को अलीगंज से वापस आ रहा था। तभी हन्नूखेड़ा के पास बाइक सवार कुछ युवकों से विवाद के बाद मारपीट हो गई। ललित ने पुलिस को बाइक सवार युवकों द्वारा 28 हजार लूट की सूचना दी थी। इसके बाद एएसपी मधुवन कुमार और सीओ भोगांव अमर बहादुर ने भी जांच की थी। जांच में पता चला कि ललित यादव भोगांव थाने में दर्ज गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहा है। वह अपने गैंग के साथ संगीन अपराधों को अंजाम देता है।
गैंग का लीडर सचिन सिंह निवासी नगला दौलत और अनुज पर भी गैंगस्टर की धाराएं भोगांव थाने में दर्ज हैं। तीनों पर प्रशासन द्वारा पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। सोमवार को पुलिस ने तीनों वांछितों को हन्नूखेड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।