अहमदाबाद | राजकोट शहर को पेयजल उपलब्ध कराने वाले न्यारी बांध में सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी योजना) के अंतर्गत 300 क्यूसेक पानी पहुंचाने का मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने निर्देश दिया है। निर्देश के अनुसार रविवार सुबह से 300 क्यूसेक पानी न्यारी बांध से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धोली धजा बांध से लगभग 500 फुट ऊंचाई तक पंपिंग कर न्यारी बांध में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है। सौनी योजना के तहत राजकोट के न्यारी बांध में पहुंचाया जाने वाला यह पानी मंगलवार सुबह तक वहां पहुंच जाएगा। न्यारी बांध के मार्फत इस पानी की राजकोट शहर को आपूर्ति शुरू होने से पश्चिम राजकोट के लोगों की पेयजल सुविधा में बढ़ोतरी होगी।
राजकोट शहर को नर्मदा का 300 क्यूसेक पानी देने का मुख्यमंत्री का निर्णय
आपके विचार
पाठको की राय