मुंबई। कोंकण रेलवे के ट्रैक पर भारी मात्रा में मिट्टी गिर जाने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द/आंशिक रूप से रद्द किया गया है। विवरण निम्नानुसार है-
* ट्रेनों का रद्दीकरण
01112 मडगांव-सीएसएमटी कोंकण कन्या स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 19.7.2021. 01113 सीएसएमटी- मडगांव मंडोवी स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 20.7.2021.
* ट्रेनों का आंशिक रद्दीकरण
01134 मंगलुरु जं-सीएसएमटी दैनिक स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 19.7.2021 मंगलुरु जं-मडगांव के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और 23.00 बजे थिविम से सीएसएमटी के लिए रवाना होगी.
यात्रियों का सड़क मार्ग द्वारा स्थानांतरण (भेजना)
01133 सीएसएमटी-मंगलुरु जंक्शन दैनिक स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 18.7.2021 और 02619 एलटीटी-मंगलुरु जं. दैनिक स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 18.7.2021 के यात्री थिविम से मडगांव तक सड़क मार्ग से लें जाए जाएंगे और आगे मडगांव से मंगलुरु तक की यात्रा ट्रेन द्वारा। 06345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 18.7.22021 और 01150 पुणे-एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 18.7.2021 के यात्री थिविम से मडगांव तक सड़क मार्ग से लें जाए जाएंगे और आगे मडगांव से एर्नाकुलम/ तिरुवनंतपुरम तक की यात्रा ट्रेन द्वारा। 01151 सीएसएमटी-मडगांव जनशताब्दी स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 19.7.2021 थिविम से मडगांव तक सड़क मार्ग से लें जाए जाएंगे। 02620 मंगलुरु जं-एलटीटी स्पेशल यात्रा आरम्भ की तिथि 19.7.2021 करमाली तक चलेगी, यात्री सड़क मार्ग द्वारा थिविम तक लें जाए जाएंगे और आगे उन्हें एक अन्य ट्रेन के द्वारा भेजा जाएगा जो 21.00 बजे थिविम से एलटीटी के लिए रवाना होगी। यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद है. *जेसीओ- जर्नी कमेंसिंग ऑन (यात्रा आरम्भ की तिथि)
कोंकण रेलवे पर भूस्खलन से ट्रेनों का रद्दीकरण तथा आंशिक रद्दीकरण
आपके विचार
पाठको की राय