लखनऊ । राज्यपाल एवं उप्र के मुख्यमंत्री पद पर रहे चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह को शनिवार रात सांस लेने में तकलीफ और पेट फूलने की दिक्कत होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर लिया गया। नए संक्रमण को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का उपचार शुरू कर दिया गया है। हालांकि सेहत नियंत्रण में है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार दोपहर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजी पीजीआई) पहुंचकर कल्याण सिंह से मिलकर स्वास्थ्य लाभ के बारे में बातचीत की। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि कल्याण सिंह नेे सांस लेने और पेट मे तकलीफ होने की बात कही थी। जिसके बाद तुरन्त उन्हें ऑक्सीजन थिरेपी दी गई। साथ ही उनकी अन्य जांचें भी करायी गयी हैं।