
अहमदाबाद | बनासकांठा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 20 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है| राज्य में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने से सरकार ने प्रतिबंधों में ढील दी है, परंतु कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी है। लेकिन छूट मिलते ही लोग लापरवाही हो गए हैं और कोविड नियमों की धज्जियां उडाकर कोरोना की तीसरी लहर को दस्तक दे रहे हैं। राज्य में कोरोना किसी हद तक काबू आने के बीच बनासकांठा में एक साथ 20 नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है| जानकारी के मुताबिक नागालैंड से आए बीएसएफ के 20 जवानों में लक्षण दिखने पर उनका टेस्ट करवाया गया था| टेस्ट में 20 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी जवानों को आइसोलेट किया गया है| एक साथ 20 नए मामले सामने आने के बाद बनासकांठा जिले का थराद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और आवश्यक कार्यवाही कर रहा है| बता दें कि रविवार को राज्य में कोरोना के 37 नए केस दर्ज हुए थे, जबकि 71 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था| जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई थी| राज्य में कोरोना के 493 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें 488 स्टेबल हैं और 5 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं|