भावनगर | जिले के बुधेल के निकट स्थित लाखणका बांध में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई| काफी देर तक खोजबीन के बाद देर रात दोनों युवकों के शव डेम से बरामद हुए| जानकारी के मुताबिक भावनगर जिले के बुधेल के निकट स्थित लाखणका डेम के पास रविवार को 7 युवक घूमने आए थे| उस दौरान एक युवक को उल्टी होने लगी| जिससे केवल नामक युवक बोतल लेकर डेम में पानी भरने गया था| पानी भरते समय केवल का पैर फिसल गया और वह डेम में डूबने लगा| हार्दिक नामक युवक ने जब केवल को बचाने का प्रयास किया तो वह डेम में गिर गया| युवकों ने दोस्तों ने तुरंत फायर विभाग को घटना की सूचना दी| घटनास्थल पहुंची फायर विभाग की टीम ने डेम में दोनों युवकी की तलाश शुरू कर दी| काफी मशक्कत के बाद देर रात दोनों युवकों के शव डेम से बरामद हुए| मृतक युवक भावनगर के सरदारनगर पचासवारिया क्षेत्र के निवासी थे| केवल पानवडी पीडब्ल्यूडी की कचहर में चपरासी था, जबकि हार्दिक सोलंकी नामक युवक कालियाबीड में बुक स्टोर चलाता था| पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भावनगर के सर टी अस्पताल में भेज आगे की कार्रवाई शुरू की|