चोरी के शक में रस्सी से पैर बांधकर युवक को पीटा

आयोग ने कहा - एसपी शिवपुरी तीन सप्ताह में दें जवाब

शिवपुरी जिले के बरौदी गांव में ढाबे पर काम करने वाले एक युवक परमानन्द प्रजापति को बीते शनिवार की सुबह दस बजे तीन युवक घर से अपने संग ले गये। परमानन्द का कहना है कि बरौदी रोड पर ढाबा चलाने वाले राजकुमार लोधी, अवधेश लोधी और अजय लोधी ने उसपर कच्ची शराब चोरी करने का आरोप लगाया। रस्सी से उसके दोनांे पैर बांध दिये। इसके बाद सी-ड्रिल पर पैर रखकर उसके तलवों पर बेरहमी से डंडे मारे। चिल्लाने पर उसके मुंह में कपडा ठूंस दिया और इन्ही में से किसी ने उसकी वीडियो भी बना ली। इसी बीच गांव के अन्य लोग मौके पर आ गये, तो हमलावरों ने परमानन्द को छोड दिया। घटना के बाद परमानन्द जैसे-तैसे अमोला थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को उसके साथ हुये अमानवीय व्यवहार की जानकारी दी।
इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी से परमानन्द की मेडिकल रिपोर्ट के साथ तीन सप्ताह मंे जवाब मांगा है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक से यह भी पूछा है कि क्या मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है या नहीं ? क्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है या नहीं ?