
राज्यपाल मंगुभाई पटेल से आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की सौजन्य भेंट
राज्यपाल मंगुभाई पटेल से आज मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन तथा सदस्यद्वय मनोहर ममतानी एवं सरबजीत सिंह ने सौजन्य भेंट की। आयोग अध्यक्ष एवं सदस्यद्वय आज पूर्वान्ह में राजभवन पहुंचे।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल से आयोग के सभी पदाधिकारियों की यह प्रथम भेंट है। इस अवसर पर आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति जैन ने राज्यपाल पटेल को आयोग के समस्त कार्यकलापों एवं अन्य गतिविधियों से अवगत कराया।