लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को महिला विरोधी टिप्पणी के लिए लोगों ने आड़े हाथों लिया है। रज्जाक ने टीवी शो के दौरान अपने ही देश की महिला क्रिकेटर निदा डार के हेयरस्टाइल के साथ ही रहन-सहन पर भी टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हो गया और लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई। रज्जाक को सोशल मीडिया पर ही लोगों ने जमकर फटकारा। गौरतलब है कि एक शो के दौरान रज्जाक और निदा को मेहमान के तौर पर बुलाया गया था। इसी शो में खेलों में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा हो रही थी। तब निदा महिलाओं का पक्ष रख रही थीं और बता रही थीं कि वह इस खेल को लेकर कितनी जुनूनी हैं। रज्जाक ने अपनी राय रखी परन्तु उन्होंने महिलाओं को लेकर तंज कसा और फिर विवादास्पद टिप्पणी भी की। इतना ही नहीं, उन्होंने निदा के हेयरस्टाइल को लेकर भी कमेंट किया। 
रज्जाक ने कहा, 'क्रिकेट का क्षेत्र ही ऐसा है। एक बार जब महिलाएं क्रिकेटर बन जाती हैं तो वे पुरुषों से बेहतर नहीं तो कम से कम उनके बराबर आना चाहती हैं, ताकि यह बता सकें कि सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी ऐसा कर सकती हैं। ऐसे में समय के साथ-साथ उनकी शादी की इच्छा खत्म हो जाती हैं। खेल के कारण इनके हाथ इतने सख्त हो जाते हैं कि आप इनसे हाथ मिलाएं तो लड़कियों जैसे लगते ही नहीं।' उन्होंने साथ ही निदा के छोटे बालों को लेकर कहा, 'इनकी कटिंग देख लो।'
इसपर निदा ने कहा कि खेल में होने के कारण हमें जिम में भी जाना पड़ता है। बल्लेबाजी के साथ ही क्षेत्ररक्षण भी करना पड़ता है, ऐसे में लंबे बाल नहीं रखे जा सकते।