एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'शेरशाह' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, "हीरोज अपनी कहानियों के माध्यम से जीते हैं। कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की सच्ची कहानी आपके सामने लाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह फिल्म मेरे लिए एक लंबी जर्नी रही है और एक रीयल लाइफ कैरेक्टर को निभाने पर मुझे गर्व है। 'शेरशाह' 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है।" इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा विक्रम बत्रा के रोल में नजर आएंगे। विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनी शेरशाह' में सिद्धार्थ और कियारा के अलावा शिव पंडित, राज अर्जुन, प्रणय पचौरी, हिमांशु अशोक मल्होत्रा, निकितिन धीर, अंकिता गोराया, अनिल चरणजीत, साहिल वैद, शाताफ फिगर और पवन चोपड़ा भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर 'शेरशाह' का टीजर आउट
आपके विचार
पाठको की राय