एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने गुरुवार को अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस 'ऑउटसाइडर्स फिल्म्स' लॉन्च किया था। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट की थी कि वे अपने इस प्रोडक्शन हाउस के तहत पहली फिल्म 'ब्लर' (BLUR) लेकर आ रही हैं। अब हाल ही में तापसी ने 'ब्लर' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर और इसकी मेकिंग का एक वीडियो टीजर भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। 'ब्लर' का निर्देशन अजय बहल करेंगे और तापसी खुद अपनी इस थ्रिलर फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगी। फिल्म की कहानी पवन सोनी और अजय बहल ने लिखी है। इस फिल्म का निर्माण 'ऑउटसाइडर्स फिल्म्स', जी स्टूडियो और एकेलोन प्रोडक्शन साथ मिलकर कर रहे हैं। फिल्म को 2022 में रिलीज किया जाएगा।
'ब्लर' से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक पोस्टर हुआ रिलीज
आपके विचार
पाठको की राय