जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर कोरोना प्रबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि दुनिया कह रही है कि देश में तीसरी लहर आ रही है जबकि केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण वैक्सीनेशन समय पर नहीं हो पा रहा है क्यों कि सरकार ने समय पर वैक्सीनेशन का ऑर्डर नहीं दिया।
गहलोत ने कहा पीएम और केंद्र वाले क्या कह रहे हैं, वह अलग बात हैं। दुनिया कह रही है कि तीसरी लहर आ रही है। यह जीवन और आजीविका बचाने का सवाल है। कोरोना काल में यहां जाति, धर्म, राजनीति नहीं है। यहां इसांनियत ही धर्म है। पहली वेव में कम ऑक्सीजन भी काम करता था, लेकिन दूसरी वेव बहुत घातक थी। इसमें ऑक्सीजन के लिए पूरे देश में हाहाकार मच गया। दूसरी वेव में केंद्र सरकार की भारी बदनामी और आलोचना हुई। गहलोत ने कहा- कई देशों में तीसरी लहर आ गई है। एक्सपर्ट कह रहे हैं, तीसरी लहर आकर रहेगी। तीसरी लहर आए या न आए। हमें अपनी तैयारी पूरी रखनी है। जैसे ही लॉकडाउन से छूट मिली है, लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी है। कोई मास्क नहीं लगा रहा। पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ रही है। हमें अभी से सजगता बरतनी होगी। सरकार की तैयारी पूरी है, लेकिन जनता को भी सजग रहना होगा। लॉकडाउन की तरह ही व्यवहार करें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें।