जयपुर । जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने एक यात्री से 17.40 लाख का 349 ग्राम सोना पकड़ा है। सोना दुबई से भारत लाया गया था। सोने को बड़ी चालाकी से कॉफी, ग्राइंडर मशीन व तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट के अंदर छुपा कर रखा गया था। एयरपोर्ट पर संदेह होने पर यात्री को रोका गया। तलाशी लेने पर मशीन के अंदर छुपा सोना बरामद किया गया। फिलहाल कस्टम टीम उससे सोने की तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है। पिछले 10 दिनों में तीसरी बार एयरपोर्ट पर सोना बरामद किया गया है।
जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट-196 पहुंची। फ्लाइट से यात्री निकल कर एयरपोर्ट पर चैकिंग के लिए पहुंचे। सामान्य चैकिंग के बाद एक यात्री पर कस्टम अधिकारियों को संदेह हुआ। कस्टम ने यात्री को चैकिंग के लिए रोका तो वह आनाकानी करने लगा। इसके बाद उसे अंदर ले जाकर पूरे सामान को चैक किया गया। उसके पास कॉफी, स्पाइस ग्राइंडर मशीन व तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट थे। कस्टम टीम ने इन्हें भी चेक किया। मशीनों के अंदर तांबे के तारों की जगह पर सोने को छुपा कर रखा गया था। सोने का वजन करीब 349.810 ग्राम निकला। इसकी कीमत 17.40 लाख रुपए थी। कस्टम अधिकारी उससे सोने की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। युवक ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि उसे दुबई में ही ये सामान ले जाने के लिए दिया गया था। इसके बाद उसे बोला था कि जयपुर एयरपोर्ट पर ही बाहर युवक मिल जाएगा। उसे ये सामान दे देना। तब कस्टम की टीम एयरपोर्ट के बाहर जांच करने पहुंची तो उन्हें कोई नहीं मिला। इसके बाद सोने को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 3.49 ग्राम सोना
आपके विचार
पाठको की राय