जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच एक साल पहले शुरू हुई सत्ता की तकरार में बयानबाजी का दौर दोनो व्यक्तित्वों के बीच नहीं चल रहा है मगर दोनो व्यक्तित्वों के समर्थकों विधायको, संगठन पदाधिकारियों में लकीर खींचकर जारी है उसी लकीर को आगे बढाते हुए बाडमेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से वरिष्ठ विधायक अमीन खान ने गहलोत सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो नये आयाम तक पहुंचाने की संज्ञा देते हुए कहा कि सचिन पायलट इस मामले में अभी बच्चे है मगर मतभेद लोकतंत्र का हिस्सा है।
शिव विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक बन चुके अमीन खान का कहना है कि गहलोत सरकार में विकास के नए आयाम बनाए जा रहे हैं। दिल्ली दौरे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारे मित्र हैं। हमारे नेता भी हैं। दिल्ली आते-जाते रहते हैं। दिल्ली में हम किसी की शिकायत या सिफारिश करने के लिए नहीं गए थे। मैंने तो राजस्थान प्रभारी अजय माकन को बोल दिया कि मुझे मंत्री नहीं बनना है। विधायक अमीन खान से जब सचिन पायलट के भविष्य के बारे में पूछा गया तो बोले- सचिन पायलट हमारे नेता हैं अभी बच्चे हैं आने वाला समय सचिन पायलट का है। बयानबाजी के सवाल के जवाब पर अमीन खान बोले- लोकतंत्र है इसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। मतभेद पहले भी होते रहे हैं आगे भी होते रहेंगे बीजेपी में भी तो गुटबाजी चल रही है।