नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के विपक्ष में बैठने के बावजूद केंद्रीय भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्री अनंत गीते अभी अपने मंत्रालय का कामकाज संभाले हुए हैं। गीते ने सोमवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भी हिस्सा लिया।

रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार का शिवसेना ने बहिष्कार किया था, बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को बुलाई गई सभी मंत्रियों की बैठक में कैबिनेट मंत्री गीते ने भी हिस्सा लिया। बैठक के बाद अनंत गीते ने बताया, हां, मैं बैठक में उपस्थित था, लेकिन मेरे मंत्रालय को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

मंत्री पद से त्यागपत्र देने के बारे में पूछे जाने पर गीते बोले, इस विषय में उद्धवजी की ओर से मुझे अब तक कोई निर्देश नहीं मिला है। उनका निर्देश मिलने के बाद ही मैं अगला कदम उठाऊंगा।