मुंबई। कई बार बॉलीवुड अभिनेत्रियां ज्यादा अच्छा दिखने की होड़ में ये भूल जाती हैं कि वे किन कपड़ों में खुद को सहज महसूस करेंगी और किसमें उन्हें परेशानी होगी। आलिया भट्ट के साथ भी हाल में कुछ ऐसा ही हुआ।

 

अभिनेत्री आलिया एक ब्रैंड के प्रमोशन में शामिल होने गईं थीं। वहीं उन्होंने कुछ ऐसे कपड़े पहने जो आरामदायक नहीं थे। वे बार-बार अपनी ड्रेस ठीक कर रहीं थीं, तस्वीरों में साफ पता चल रहा है कि उनकी उन्हें सीट पर बैठने में भी दिक्कत हो रही थी। आलिया की ड्रेस इतनी छोटी थी कि बैठने पर उनकी इनरवियर दिख रही थी।

गौरतलब है कि हाल ही में एक फैशन शो के दौरान रैंप वॉक करते वक्त अभिनेत्री नरगिस फाखरी की ड्रेस भी फट गई थी, लेकिन उन्होंने इसके बावजूद कैट वॉक किया।