
सिनसिनाटी : भारत के रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी को यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारत और पाकिस्तान की जोड़ी को कनाडा के वासेक पोसपिसिल और अमेरिका के जैक सोक ने 7-5, 6-2 से हराया।
पोसपिसिल और सोक अगले दौर में पांचवें वरीय लिएंडर पेस और राडेक स्टेपनेक से भिड़ेंगे जिन्हें पहले दौर में बाई दिया गया था।