मोदीनगर। हाइवे-58 पर बुधवार दिनदहाड़े गोविंदपुरी में एक महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर चलती कार में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने इस संबंध में अपने ही समधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पीडि़ता महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
थाना प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम नशे की हालत में गोविंदपुरी क्षेत्र के एक इलाके की महिला थाने आई। उसने बताया कि उसके बेटे के समधी गांव भंडौला निवासी इंद्र पाल ने उसे मोबाइल फोन कर गोविंदपुरी में बुलाया। वहां लाल कार में उसने उसे बैठा लिया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। उसके बाद उसने चलती कार में दुष्कर्म किया और गाड़ी से फेंककर फरार हो गया। आरोपी भंडौला का प्रधान भी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वह अभी फरार है। पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
पीडि़ता का बेटा है जेल में:
पुलिस की मानें तो पीडि़ता के पति की डेढ़ वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके बाद पीडि़ता ने दूसरी शादी कर ली थी। इस बीच, उसके बेटे का नाम एक हत्या में भी आ गया। पुलिस का मानना है कि यह मामला हत्या में फंसे बेटे को लेकर रचा हुआ लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।