नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 'भारत रत्न' के संबंध में किसी तरह का फैसला लेने से इन्कार किए जाने के बावजूद फिलहाल यह मुद्दा शांत होता नहीं दिख रहा है।

लोकसभा सांसदों ने बुधवार को प्रख्यात समाजवादी नेताओं जयप्रकाश नारायण, राममनोहर लोहिया, कांशी राम और कर्पूरी ठाकुर को देश का सर्वोच्च नागरिक अलंकरण दिए जाने की मांग कर डाली।

शून्य काल में यह मामला उठाते हुए राजद सांसद राजेश रंजन ने कहा कि सरकार को इन चारों समाजवादी नेताओं का देश के प्रति योगदान को स्वीकार करना चाहिए। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेद्र यादव ने भी राजद सांसद की मांग का समर्थन किया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम की बलिवेदी पर जीवन उत्सर्ग करने वाले अमर शहीदों को भी इस सम्मान से सम्मानित करने का सुझाव दिया। मान ने कहा कि इससे इन शहीदों का सम्मान नहीं बढ़ेगा, बल्कि इस अलंकरण की ही प्रतिष्ठा बढ़ेगी।