नई दिल्ली। सिविल लाइंस स्थित नामी सरकारी स्कूल लुडलो कैसल नंबर-4 में कक्षा के अंदर केजी की छात्रा के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 12वीं के छात्र मोहम्मद जुबेद (19) क ो गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ यौन शोषण व पॉक्सो आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, इस घटना ने राजधानी के स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।

पुलिस के मुताबिक, शंकराचार्य मार्ग पर लुडलो कैसल स्कूल नंबर 4 स्थित है। यहां 12वीं तक की पढ़ाई होती है। छोटे बच्चों की क्लॉस 12.30 बजे व बड़े बच्चों की दोपहर तीन बजे तक चलती है। बुधवार को छोटे बच्चों की 12.30 बजे छुट्टी हो गई, जिससे वे घर चले गए थे। पीड़ित बच्ची के पिता को आने में देर हो गई थी, जिससे वह एक अन्य छात्रा के साथ कक्षा में पिता का इंतजार कर रही थी। दूसरी कक्षा में 12वीं के शिक्षक के नहीं आने पर अन्य छात्र खेलने चले गए, जबकि जुबेद समेत पांच छात्र कक्षा में ही रुक गए। छात्रा जब बाथरूम जाने लगी तो अकेला देखकर जुबेद ने उसे अपने पास बुलाया। वह उसे कक्षा में लेकर आया और साथियों से बाहर निकल जाने को कहा। सभी छात्र जब कक्षा से बाहर निकल गए, तो उसने दरवाजा बंद कर बच्ची का यौन शोषण किया। घर जाने के बाद पीड़ित ने मां को आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता बच्ची को लेकर स्कूल आया और प्रधानाचार्य से शिकायत की। बच्ची आरोपी को पहचानती नहीं थी। अपरान्ह तीन बजे छुट्टी के समय शिक्षक बच्ची व उसके पिता के साथ प्रवेश द्वार पर खड़े हो गए। एक-एक कर बच्चों को बाहर निकाला गया। इसी दौरान बच्ची ने जुबेद की पहचान कर ली।

स्कूल के पास है राजनिवास:

लुडलो कैसल स्कूल प्रतिभा विकास विद्यालय के अंतर्गत आता है। स्कूल नंबर 4 के पास राजनिवास है। पुराना व पॉश इलाके में होने के कारण इसकी अपनी पहचान है। सिविल लाइंस में लुडलो कैसल नाम से चार स्कूल हैं, जिनमें दो राज निवास मार्ग व दो शंकराचार्य मार्ग पर हैं। इन स्कूलों में हाइप्रोफाइल परिवार के बच्चे पढ़ाई करते हैं।