सलमान खान की 'टाइगर 3' की शूटिंग मार्च में मुंबई में शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना दूसरी लहर के कारण शूटिंग रोकनी पड़ गई थी। अब एक बार फिर 'टाइगर 3' की टीम शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है। यशराज प्रोडक्शन में बन रही इस स्पाई थ्रिलर फिल्म के अहम सीक्वेंस यूरोपियन लोकेशंस पर शूट होने हैं और इसलिए सलमान खान और कटरीना कैफ फिल्म की पूरी टीम के साथ अगस्त के दूसरे हफ्ते में विदेश रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि सलमान अगले दो महीनों तक 'टाइगर 3' की नॉनस्टॉप शूटिंग करेंगे। 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए विदेश में कई जगह रेकी करने के बाद मेकर्स ने ऑस्ट्रिया, मोरक्को, तुर्की और रूस को फाइनल किया। हालांकि, UAE भी सूची में है। विदेश में टाइगर 3 का 50 दिन से ज्यादा का शेड्यूल होगा। सलमान और उनका क्रू 12 अगस्त को रवाना होंगे। जबकि कटरीना कैफ महीने के आखिर में टाइगर 3 की शूटिंग ज्वॉइन कर पाएंगी। पहले सलमान के साथ सोलो सीक्वेंस शूट किए जाएंगे और उसके बाद दो कलाकार उनके साथ शूट करेंगे। आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म में सलमान-कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आने वालें हैं।