नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अग्नि 2 के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को मुबारकबाद दी.मुखर्जी ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-2 मिसाइल के सफल परीक्षण पर रविवार रात डीआरडीओ को बधाई दी.
राष्ट्रपति ने रक्षामंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार एवं रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव अविनाश चंदर को संबोधित अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘मैं अग्नि-2 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण से जुड़े सभी लोगों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं.’’
राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि यह उपलब्धि हमारे वैज्ञानिकों को और सभी सशस्त्र बल कर्मियों को प्रौद्योगिकीय रूप से चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए और भी जयादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगी.’’
राष्ट्रपति ने अग्नि 2 के सफल परीक्षण के लिए DRDO को मुबारकबाद दी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय