ग्रोस आइलेट । सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में गेल ने 38 गेंदों पर 67 रन बनाये। इसी के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की इस सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 141 रन बनाए। इस प्रकार मेजबान वेस्टइंडीज को जीत के लिए 142 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने 15 ओवर एक गेंद में 4 विकेट पर 142 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। टीम की कप्तानी संभाल रहे निकोलस पूरण 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच का आकर्षण गेल की पारी रही। गेल ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 4 चौके लगाए। इस अनुभवी बल्लेबाज ने करीब चार साल के बाद किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 50 रन बनाये हैं।
गेल को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। इस बल्लेबाज ने कहा कि उनकी नजरें संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हैं। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज का पहला मैच 18 रन से जीता था जबकि उसने दूसरे मैच में 56 रन से जीत हासिल की थी। वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते हुएऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाजों कप्तान आरोन फिंच ने 30 जबकि मैथ्यू वेड ने 23 रन वहीं मोएजेस हेनरिक्स ने 33 और एस्टन टर्नर ने 24 रन बनाये थे पर ये बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाये। वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किये जबकि ओबेद मैकॉय, ड्वेन ब्रावो और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया।
गेल के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को हराया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय