जैसे ही फिल्मिंग लास्ट स्टेज में पहुंची, टीम RRR ने 15 जुलाई 2021 से फिल्म का प्रमोशन शुरू करने का फैसला किया है। जिसके लिए रोर ऑफ़ RRR के जरिए फिल्म की एक झलक का अनावरण किया जाएगा। फिल्म में जूनियर एनटीआर, रामचरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट नज़र आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया है। जूनियर एनटीआर कोमाराम भीम, राम चरण अल्लूरी सीतारामराजू के रोल में देखा जाएगा। आलिया भट्ट के अलावा ओलिविया मॉरिस, श्रिया सरन भी होंगी।