लखनऊ। यूपी एटीएस द्वारा राजधानी लखनऊ में रविवार को एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को तोड़ते हुए अलकायदा से संबंधित दो आतकंवादियों को गिरफ्तार करने के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है। अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यूपी की पुलिस पर और खासकर बीजेपी की सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता। इस बयान के बाद यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद अब बीजेपी विधायक संगीत सोम ने मेरठ में कहा कि अब उत्तर प्रदेश या हिंदुस्तान में कोई आतंकवादी को पनपने नहीं दिया जाएगा। समाजवादी की सरकार थी तो यहां आतंकवादी पनपते थे, क्योंकि समाजवादी सरकार आतंकवादी को जेल से छोड़ने का काम करती थी। बीजेपी की सरकार आतंकवादियों को उनके घर में ठोकने का काम करती है। 
  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी बीजेपी ने ट्वीट करके कहा- लखनऊ में एटीएस ने अलकायदा के 2 आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया। इस सफलता पर गर्व करने की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल उठाकर उत्तर प्रदेश पुलिस को अपमानित किया है। अखिलेश जी बताएं उनके लिए देश की सुरक्षा महत्वपूर्ण है या तुष्टिकरण की राजनीति? डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में एटीएस द्वारा अलकायदा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कहा है कि आतंकवाद और देश की सुरक्षा के मामले में मायावती और अखिलेश यादव को तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करनी चाहिए। इसे चुनावी चश्मे से कतई न देखें। योगी सरकार इस मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई को लेकर किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।