ग्रोस आइलेट । वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 29वां रन बनाते ही यह आंकड़ा हासिल कर लिया। गेल ने 38 गेंदों में 67 रनों की तेज पारी खेली। गेल के नाम अब 431 टी20 मैचों में 37.63 की औसत से 14,038 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 87 अर्धशतक लगाये हैं। वहीं उनके हमवतन कीरोन पोलार्ड 545 मैचों में 10,836 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक तीसरे नंबर पर हैं। मलिक ने अब तक 425 टी20 मैचों में 10741 रन बनाए हैं।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। विराट ने अबतक 310 टी20 मैचों में 9,922 रन बनाए हैं, इसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने ये रन 41.86 की औसत से बनाए हैं।
गेल टी20 में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने
आपके विचार
पाठको की राय