नई दिल्ली: नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यक्रम में एक शख्स ने ‘आप’ विधायक पर मकान कब्जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। ‘आप’ के गुस्साए कार्यकर्त्ताओं ने शख्स को पीटकर बाहर निकाल दिया। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने भी शख्स का पक्ष सुनने की बजाय उस पर सस्ती लोकप्रियता के लिए ये सब करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि ये सब भाजपा ने करवाया है।
दिल्ली के कांस्टीच्यूशन क्लब में शाम को ‘आप’ का एक कार्यक्रम चल रहा था। इसमें केजरीवाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान तरुण यादव नाम का शख्स वहां हाथ में कागज लिए दाखिल हुआ और ‘आप’ विधायक गिरीश सोनी पर अपना मकान कब्जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
केजरीवाल की सभा में हंगामा, गुस्साए कार्यकर्त्ताओं ने हंगामा करने वाले को पीटा
आपके विचार
पाठको की राय