नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर उठ रहे सवालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राहुल हमारे नेता हैं और उन्हें हमने चुना है। इससे दूसरों को तकलीफ क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि राहुल ने 10 वर्ष हमारा पेट भरा है, तो अब बुरे वक्त में हम उनका साथ कैसे छोड़ सकते हैं।
सिटी पैलेस में इंडो-जर्मन सोसायटी की ओर से हुए गोल्डन जुबली कार्यक्रम में पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में मजबूत नेताओं की कमी नहीं है। पहले भी राजीव और इंदिरा जैसे मजबूत नेता थे। खुर्शीद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों और घोषणाओं को लेकर कहा कि वे सिर्फ बोल रहे हैं, कर कुछ नहीं रहे। वह हर नीति में दोगलापन अपना रहे हैं।
राहुल ने 10 वर्ष पेट भरा, तो बुरे वक्त में साथ कैसे छोड़े: खुर्शीद
आपके विचार
पाठको की राय